अध्यक्ष जी कार्यकर्ता कुत्ता नहीं होता, मल्लिकार्जुन खरगे की किस बात पर भड़क गए कांग्रेस दिग्गज…

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है।

उन्होंने एक वीडियो के जरिए पार्टी प्रमुख से कहा है कि ‘कार्यकर्ता कुत्ता नहीं होता।’ आचार्य प्रमोद को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा का करीबी भी कहा जाता है।

आचार्य फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चर्चा में हैं।

वीडियो में क्या?
करीब डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में खरगे को किसी कार्यक्रम के दौरान भाषण देते सुना जा सकता है।

वह कह रहे हैं, ‘एक हमारे पास कहावत है कि जब आप बाजार में जाते हो, तब अच्छा कुत्ता खरीदना है या प्राणी को लेना या जानवर को लेना है, तो लोग जानवर के बाजार में जाकर छानबीन करते हैं।

अगर ईमानदार एक प्राणी को भी लेना है, तो उसका कान पकड़कर ऐसा ऊपर उठाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ऊपर उठाने के बाद अगर वह भौंकता है, तो ठीक है अगर कुई कुई करता है तो ठीक नहीं है, कोई लेता नहीं उसको।

तो आप भी सिलेक्शन करते वक्त जो भौंकता है, जो लड़ता है, जो आपके साथ रहता है उसको ले लो। उसको बूथ लेवल कमेटी का एजेंट बनाओ।

और जब बूथ में कोई बैठता है, तो ऐसे आदमी को लगाओ, वो सुबह अगर 7 बजे जाता है, जो पेटी बंद होने पर साइन करके ही बाहर आना चाहिए।’

इसपर आचार्य प्रमोद ने कहा, ‘कार्यकर्ता कुत्ता नहीं होता, कर्मठ और कर्मवीर होता है माननीय अध्यक्ष जी, बात कड़वी जरूर है लेकिन सच है।’

खास बात है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए पोस्ट में खरगे के अलावा वायनाड सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी टैग किया है।

यात्रा पर उठाए सवाल
इससे पहले आचार्य कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस पार्टी में हमारे ऐसे सब महान समझदार नेता है।

एक तरफ देश का 2024 का महाभारत सज रहा है, दूसरी तरफ पार्टी राजनीतिक पर्यटन कर रही है। असल में हम 2024 के बाद सोचेंगे कि 2024 में जीतना कैसे है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि हम खुद को 2029 लोकसभा चुनावों के लिए तैयार कर रहे हैं। अगर हम 2024 के लिए तैयारी कर रहे होते, तो ऐसा नहीं होता।’

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *