विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होंगे तमिल सुपरस्टार कमल हासन! चुनाव लड़ने का भी प्लान…

लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में भी गठबंधन की कवायद शुरू हो गई है।

राज्य में सत्ताधारी डीएमके और ऐक्टर से राजनेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैय्यम (MNM) के साथ आने के कयास लंबे समय से चल रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच अब सीट शेयरिंग पर  फाइनल बात चल रही है। जल्द ही दोनों साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि कमल हासन ने पहले ही संकेत दिए थे कि वह डीएमके की अगुआई वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस भी इसमें शामिल है।

अब एमके स्टालिन के साथ मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया जा सकता है। इस तरह वह विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हो सकते हैं।

विधानसभा में बजट सेशन के बाद दोनों नेताओं में मुलाकात संभल है। सोमवार से तमिलनाडू की विधानसबा में बजट सत्र शुरू हो रहा है।

सूत्रों का कहा है कि एमएनएम को एक सीट देने का प्रस्ताव दिया गया है। इस सीट पर कमल हासन खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं। एमएनएम का चुनावी निशान बैट्री टॉर्च है। एक सप्ताह पहले ही चुनाव आयोग ने उन्हें निशान दिया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डीएमके ने अपने सहयोगियों के साथ पहले चरण की बातचीत की है।

अगर गठबंधन में कोई नई पार्टी शामिल होती है तो चर्चा एक बार फिर शुरू की जाएगी। पहले ये भी खबर थी की उनकी पार्टी सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है। 

बता दें कि कमल हासन के साथ अगर गठबंधन फाइनल होता है तो उनकी सीट फाइनल करने के लिए भी अन्य सहयोगी दलों के साथ कई चरणों की बातचीत हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि वह कोयंबटूर या फिर चेन्नई नॉर्थ से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

हालांकि दोनों ही सीटों पर फिलहाल डीएमके सांसद हैं। बता दें कि हासन ने 2021 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें कोयंबटूर दक्षिण की सीट से भाजपा प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। 

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *