खुद को संभाल नहीं पाओगे; पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर मारा, भड़क गया तालिबान…

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

पाकिस्तान के अशांत शहरों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद तालिबान सरकार और शहबाज शरीफ की सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी।

अब पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है। आम नागरिकों के इलाकों पर हवाई हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने तीन बच्चों सहित आठ अफगान नागरिकों की हत्या कर दी।

तालिबान पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर भड़का हुआ है। उसने पाकिस्तानी दूतावास को तलब किया। चेतावनी दी कि अपनी खुद की समस्याओं और हिंसक घटनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हो तो तालिबान को जिम्मेदार ठहराना बंद करो। ऐसे परिणाम भुगतने होंगे कि पाकिस्तान खुद को संभाल नहीं पाएगा।

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे देश के पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की ओर से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी आई है।

अफगानिस्तान में घुसकर आम नागरिकों के इलाकों पर हवाई हमला करके तीन बच्चों समेत आठ लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने बयान दिया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कबायली जिले में एक अभियान में एक वांछित आतंकवादी कमांडर सहित आठ आतंकवादियों को सेना ने ‘‘जहन्नुम भेज दिया’’ है।

तालिबान भड़का, कहा- खुद को संभाल नहीं पाएगा पाकिस्तान
‘डॉन’ अखबार ने काबुल से अपनी खबर में बताया कि अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में पाकिस्तानी विमानों द्वारा हमले किए जाने का आरोप लगाया।

मुजाहिद ने कहा, ‘‘ सुबह तड़के करीब तीन बजे पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त और पक्तिका प्रांतों में लोगों के घरों पर बमबारी की।’’ उन्होंने दावा कि इसमें महिलाएं और बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। प्रवक्ता ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंगभीर कृत्य और अफगान की सीमा का उल्लंघन करार दिया। मुजाहिद ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी समस्याओं और हिंसक घटनाओं पर काबू पाने में विफलता के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना बंद करे। उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘ऐसे कृत्यों के गंभीर परिणाम होंगे जिसे पाकिस्तान भी संभाल नहीं पाएगा।’’

इससे पहले अफगान अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, “तड़के 3 बजे, पाकिस्तानी विमानों ने सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांतों में नागरिक घरों पर बमबारी की।”

पक्तिका प्रांत पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के पास स्थित है जबकि खोस्त उत्तरी वजीरिस्तान के पास स्थित है। 

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई बताया
इससे पहले पाकिस्तान के वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात सैनिकों की मौत हो गई थी।

जिस पर रविवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया था। इसके एक दिन बाद ही अफगानिस्तान में ये हमले हुए हैं। जरदारी ने रविवार को कहा था कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और देश इन मौतों का बदला लेगा।

राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर सीमा पर या उसकी सीमा के अंदर किसी ने हमला किया तो पाकिस्तान जवाबी हमला करने से नहीं हिचकेगा।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *