पहले ही दिन डबल हो सकता है पैसा, GMP कर रहा इशारा, 106 रुपये है शेयर का दाम…

टीएसी इंफोसेक के शेयर पहले ही दिन मार्केट में धमाल मचा सकते हैं।

इस बात का इशारा कंपनी के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिल रहा है। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ (TAC Infosec IPO) 27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक खुल रहा है।

कंपनी के आईपीओ पर 422 गुना दांव लगा है। टीएसी इंफोसेक के शेयर अब 5 अप्रैल को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। कंपनी पर दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने भी बड़ा दांव लगाया हुआ है।

लिस्टिंग वाले दिन हो सकता है तगड़ा फायदा
आईपीओ में टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के शेयर 106 रुपये में निवेशकों को मिले हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 110 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

इस हिसाब से टीएसी इंफोसेक के शेयर 216 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर मिले हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन 103 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।

कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.99 करोड़ रुपये का है।

422 गुना सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का IPO
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 768.89 गुना दांव लगा है।

जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है। टीएसी इंफोसेक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।

आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 127200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

विजय केडिया की कंपनी में 15% हिस्सेदारी
टीएसी इंफोसेक के प्रमोटर चरणजीत सिंह और तृशनीत अरोड़ा हैं। तृशनीत अरोड़ा कंपनी के सीईओ और फाउंडर हैं।

कंपनी में तृशनीत की हिस्सेदारी 74 पर्सेंट है। दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया की कंपनी में 15 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *