₹2000 पर पहुंचा यह शेयर, गदगद हुए आनंद महिंद्रा, याद आई 4 साल पुरानी बात…

 बीते गुरुवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) के शेयरों ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।

सप्ताह के चौथे ट्रेडिंग डे पर M&M के शेयर 2,014.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इस तेजी को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस दौर को याद किया जब कंपनी के शेयर रेंग रहे थे।

क्या कहा आनंद महिंद्रा ने

आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर M&M शेयर के गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस के एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा- दिसंबर 2019 में जब शेयर की कीमत लगभग ₹500 तक गिर गई थी, उस दौरान मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन CFO ने शेयर के साल 2022 तक 2000 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद की थी।

कोरोना ने किया प्रभावित

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा- निश्चित रूप से हमें यह नहीं पता था कि एक वैश्विक महामारी आने वाली है और अगले कुछ साल हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। लेकिन हमेशा की तरह हम अपने इस सोच पर कायम थे कि जब हालात कठिन हो जाते हैं तो महिंद्रा आगे बढ़ता है।

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि शेयर अपनी समय सीमा से दो साल आगे निकल गया लेकिन इस मील के पत्थर को पार करना सुखद है।

उन्होंने बताया कि अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। आनंद महिंद्रा ने समूह की कंपनियों की टीमों को धन्यवाद दिया।

4 साल बाद 2000 रुपये पर शेयर

CFO की उम्मीद के मुताबिक तो नहीं लेकिन गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने 2000 रुपये के स्तर को पार कर लिया।

बता दें कि गुरुवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 2,002.45 रुपये पर बंद हुए।

कोरोना महामारी के पहले चरण के दौरान अप्रैल 2020 में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने 280 रुपये के स्तर को छुआ था।

इसके बाद से अब तक इस शेयर से निवेशकों को 612 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *