रोहित के पास मौजूद है युवराज जैसा ये मैच विनर

टीम इंडिया और रोहित शर्मा के पास एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है, जो युवराज सिंह जैसा मैच विनर है और वह भारत को 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिता सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जब साल 2007 में शुरू हुआ था, तब भारत ने पहली बार में ही आईसीसी के इस खिताब को अपने नाम किया था. लेकिन भारत साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.  

रोहित के पास मौजूद है युवराज जैसा ये मैच विनर

युवराज सिंह ने जिस तरह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, ठीक उसी तरह सूर्यकुमार यादव भी बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी मैच पलटने वाली बैटिंग की काबिलियत के दम पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिता सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों की बारिश कर गदर मचाते हैं. 

भारत को जिता देगा टी20 वर्ल्ड कप!

सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 45.55 की औसत से 2141 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 4 शतक और 17 अर्धशतक जमाए हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं. 

सूर्यकुमार यादव के तरकश में हर तीर मौजूद

पिछले कुछ समय में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जिस तरह आग उगल रहा है, उसे देखते हुए ये मुमकिन लगता है कि वह टीम इंडिया के 17 साल लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं.   

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
 

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *