इन 10 नेताओं ने बनाया बंपर जीत का रिकॉर्ड

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस बार बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कांग्रेस नेता दूसरे नंबर पर रहे। 10 ऐसे नेता हैं, जिन्होंने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जिसमें सबसे बड़ा नाम बीजेपी नेता शंकर लालवानी का है।भारत के इतिहास में शंकर लालवानी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं, इस सीट पर नोटा ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम नहीं है। यहां तक टॉप थ्री में भी नहीं हैं। पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। 

1. शंकर लालवानी ने इंदौर लोकसभा सीट से 10 लाख से अधिक वोटों (1175092) से जीत दर्ज की है। बीजेपी नेता की यह सबसे बड़ी जीत है।

2. दूसरी सबसे बड़ी जीत कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने हासिल की है। उन्होंने 1012476 वोटों से जीत दर्ज की है।

3. तीसरी सबसे बड़ी जीत बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की है। विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ लाख से अधिक (821408) वोटों से जीत दर्ज की है।

4. गुजरात के नवसारी लोकसभा सीट पर बीजेपी के सीआर पाटिल ने 773551 वोटों से जीत दर्ज की है।

5. अमित शाह ने पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने 744716 वोटों से जीत हासिल की है।

6. पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी ने 710930 वोटों से जीत दर्ज की है।

7. बीजेपी के डॉ. हेमांग जोशी ने गुजरात के वडोदरा लोकसभा सीट पर 582126 वोटों से जीत दर्ज की है।

8. गौतम बु्द्ध नगर लोकसभा सीट से महेश शर्मा ने 559472 से जीत दर्ज की है।

9. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने 390030 वोटों से जीत दर्ज की है।

10. केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने 364422 वोटों से जीत दर्ज की है।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *