स्पेसएक्स रॉकेट के स्पलैशडाउन का फुटेज आया सामने 

गुरुवार को स्पेसएक्स के ताकतवर स्टारशिप रौकेट ने परीक्षण के दौरान अपना पहला स्पलैशडाउन हासिल कर लिया है। यह प्रोटोटाइप प्रणाली के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जो कि इंसान को मंगल ग्रह पर भेजने में काफी मदद करेगा। कैमरे से पता चला कि जैसे ही स्पेस यान ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिम में हिंद महासागर के ऊपर से नीचे उतरा, जिस भाग में आग लगी थी उस मलबे के टुकड़े उड़ गए, लेकिन आखिर में ये वायुमंडल में जाने से बच गया और टुकड़े फिर से एक हो गए।स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काफी नुकसान और एक फ्लैगशिप के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद स्टारशिप ने समुद्र में सॉफ्ट लैंडिंग कर ली। आज अंतरिक्ष यात्रा में मनुष्य के भविष्य के लिए एक महान दिन है।सबसे शक्तिशाली रॉकेट को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्पेस में जाने और समुद्र में पहुंचने से पहले उसने एक घंटे 6 मिनट की लंबी यात्रा की। रियूजेबल डिजाइन के साथ बना यह स्टारशिप एलन मस्क की उस महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिससे कि मनुष्य मंगल ग्रह पर बस्ती बनाकर रह सके। 

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *