वंदे भारत की लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में होंगी शामिल

मोदी सरकार 3.0 शपथ लेने को तैयार है। नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार शपथ ग्रहण कई मायनों में खास होगा क्योंकि इसमें न सिर्फ पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे, बल्कि समाज के हर वर्ग के महत्वपूर्ण लोगों को न्योता दिया गया है। राष्ट्रपति भवन का प्रांगण तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण का साक्षी होगा। दुनिया भर से आए अतिथियों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को होने वाले समारोह में दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल की वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन सहित 8,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे।ऐश्वर्या ने वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी जैसी विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया। साथ ही उन्होंने चेन्नई-विजयवाड़ा और चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत से लेकर अब तक इन पर भी काम किया है।इनके अलावा मेनन को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना मिल चुकी है। उन्हें उनकी सतर्कता और रेलवे सिग्नल से जुड़ी जानकारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिली है।वह उन रेलवे कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले पीएम मोदी के तीसरे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।इसके अलावा, एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *