छत्तीसगढ़-रायपुर में गौ तस्करी पर भीड़ ने तीन युवकों को धुना, ट्रक में मिलीं दो मारी और 22 ज़िंदा भैंसें

रायपुर.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी मामले में दो युवकों की मॉब लिंचिंग से मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच के लिए रायपुर से विशेष टीम पहुंची हुई है। हादसा या हत्या मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश से हैं। एएसपी रायपुर ग्रामीण, डीएसपी क्राइम, सीएसपी माना, टीआई आरंग, टीआई मंदिर हसौद, साइबर सेल और फोरेंसिक की टीम जांच  कर रही है।

मामला सात जून की है। ट्रक में गौ तस्करी की आशंका के चलते कुछ लोगों ने महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र से वाहन का पीछा किया। महानदी पुल आने के बाद ट्रक को रोका गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और उसमें सवार दो लोगों को अज्ञात युवकों बेदम पीटा। ट्रक में सवार युवक पकड़े जाने के डर से पुल से महानदी में कूद गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक जिस स्थान पर कूदे वहां पानी नहीं था और इसी के चलते युवकों के साथ ये घटना हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पर चांद मियां की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गुड्डू खान ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सद्दाम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक से 24 नग भैंस बरामद किया है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। बहरहाल मामले में एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि, घटना में दो युवकों की मौत हुई है, एक गंभीर घायल है। लेकिन घायल युवक घटना के बारे में बताने की हालत में नहीं है। मृतकों के मौत की वजह के लिए बताया कि, अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं आया है। आने पर मौत की सही वजह का पता चलेगा। मामले में आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने कहा कि घटना की जांच के निर्देश दिये गए हैं। मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *