विधायक पुरंदर को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए वार्डवासी

रायपुर

रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने आपके विधायक आपके द्वार के तहत 3 दिवस मौदहापारा अब्दुल हमीद वार्ड सुभाष नगर उत्कल बस्ती सहित कई जगहों का भ्रमण किया जहां डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बधित विभाग व अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही किये गए कार्यवाही से अवगत कराने निर्देशित किया।

बता दे की इस अभियान का स्थानीय लोगों द्वारा भी काफी सराहाना किया जा रहा है, लोग अपने विधायक को अपने बिच पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहें है साथ अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रख कर त्वरित की कार्यवाही के लिए विधायक श्री मिश्रा का जोरदार स्वागत व अभिनंद कर रहें है। बड़े बुजुर्ग विधायक के इस अनोखी पहल के लिए विधायक को खुब आशीर्वाद दे रहें है। इस अवसर पर विधायक मिश्रा ने लोगों से मिल कर कहा कि समस्या कोई भी हो उसकी तत्काल निकारण व समाधान के लिए मै प्रतिपल आपके साथ खड़ा रहूँगा।

उक्त जन संपर्क अभियान में विधायक पुरन्दर मिश्रा के साथ संतोष साहू, युनुस कुरैशी,भाजयुमो प्रदेस कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष अरोरा, भाजयुमो जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, सहित वार्ड वासी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *