चिराग पासवान ने इस व्यक्ति को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय, कहा…… 

एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने रविवार 9 जून को केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. शपथ लेने के बाद चिराग पासवान खुश और थोड़े भावुक नजर आए. उन्होंने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

चिराग पासवान ने कहा कि यह बड़ा पल होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री जी ने मुझ पर विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है. मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मौके का श्रेय देते हुए कहा कि पारिवारिक और राजनीतिक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरने के बाद आज की स्थिति में आना उनके लिए खास है. उन्होंने बताया कि आज से ढाई-तीन साल पहले मैं नहीं कह सकता था कि मैं चुनाव लड़ पाऊंगा या नहीं. ऐसे में पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है जिन्होंने एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर भरोसा जताया और पांच सीटें दीं. मैंने भी उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए पांचों सीटें जीतीं. अब जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे भी अच्छे से निभाऊंगा.

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को इस बार के लोकसभा चुनाव में पांच सीटें मिली थीं. 2014 और 2019 के चुनावों में चिराग ने खुद जमुई से चुनाव लड़ा और जीते थे. इस बार उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जमुई से उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को उतारा था, जो भी जीत गए. अन्य तीन सीटों पर भी उनकी पार्टी को जीत मिली. अब चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने का मौका मिला है. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री के विश्वास पर खरा उतरेंगे और पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. इस नई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लेते हैं.

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *