सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर होगी भारतीय टीम की नजर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना बांग्‍लादेश से होगा। यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्‍तान को 47 रन से मात दी थी। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम की कोशिश बांग्‍लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की करने पर है। बांग्‍लादेश के खिलाफ अहम मैच में रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं।

संजू सैमसन को मिल सकता मौका

भारतीय टीम ने ग्रुप स्‍टेज में प्‍लेइंग 11 से कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। इसके बाद सुपर -8 के पहले मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मोहम्‍मद सिराज को बाहर बैठाया गया। उनकी जगह कुलदीप यादव को अंतिम 11 में जगह दी गई। अब बांग्‍लादेश के खिलाफ भी रोहित एक बदलाव कर सकते हैं।

फॉर्म से जूझ रहे शिवम दुबे की जगह अनुभवी संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। अमेरिका के विरुद्ध दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए थे। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्‍ला खामोश ही रहा है। दूसरी ओर बांग्‍लादेश टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

बांग्‍लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *