चार्जिंग के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बेड में लगी आग

दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव मोबाइल ब्लास्ट होने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक रामपुरा गांव के अभिषेक पांडे है। इन्होंने अपने मोबाइल को अपने बिस्तर पर अपने बगल में रखकर चार्ज करने के लिए लगाया था। अचानक से मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट होते ही बिछावन में भी आग लग गई और अभिषेक गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया है। इलाज कर रहे डॉ. प्रेमचंद्र ने बताया कि पीड़ित के कई जगह स्किन जल गया। उसका इलाज किया जा रहा है।पीड़ित के परिजन लाल पांडे ने बताया कि अभिषेक मध्यप्रदेश के इंदौर में रहकर पढ़ाई करता है। अभी हाल ही में वह गर्मी की छुट्टी में घर आया था। उन्होंने बताया कि सिम बदलने के लिए पिन लगाते ही मोबाइल में सरसराहट की आवाज आने लगी। इस दौरान वह मोबाइल को बेड पर फेंककर भागने की कोशिश कर रहा था कि अचानक मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इस सम्बंध में सिंहवाड़ा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचन्द्र ने बताया कि झुलसने से शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। उसका इलाज किया जा रहा है।

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *